Bajaj की ये बाइक देती है 104 किमी की माइलेज, महंगे होते पेट्रोल की टेंशन होगी खत्म, देखें कीमत 

बजाज की बाइक आज भी लोगों की पहली पसंद में गिनी जाती हैं। आज के दौर में ग्राहकों को पेट्रोल के बढ़ते दामों की टेंशन सताने लगी है। ऐसे में बाइक की अच्छी माइलेज होना बेहद जरूरी है। लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए बजाज ने अपनी नई बाइक बाजार में उतार दी है। कंपनी ने दावा किया है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 104 किलोमीटर का सफर तय करती है। साथ ही इसके लुक पर भी कंपनी ने पूरा ध्यान दिया है। 

आपको बता दें कि बजाज ने अपने Bajaj CT 110X के नए वेरिएंट को बाजार में उतारा है। बजाज ने CT 110X के दो वेरिएंंट लाए हैं। यहां हम आपको सेल्फ स्टार्ट यानी इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की बात कर रहे हैं। इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 66,298 रुपये रखी है। जबकि इसका ऑन रोड प्राइस करीब 80,460 के आस पास पड़ता है। फिलहाल ग्राहकों को फाइनेंस सुविधा भी दी जा रही है।

Bajaj CT 110X Engine और Mileage 

इस बाइक में कंपनी ने 115 सीसी का सिंंगल सिलेंडर वाला इंजन लगाया है। इसका इंजन 8.6 पीएस की पावर जनरेट करता है और 9.81 एनएम का पीख टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक ग्राहकों की पेट्रोल की टेंशन को दूर करने के लिए बनाई गई है। कंपनी कहती है कि ARAI बाइक की माइलेज 104 किलोमीटर प्रति लीटर प्रमाणित करता है। 

बाइक के फ्रंट व रियर दोनों ही टायर पर ड्रम ब्रेक सिस्टम लगाया गया है। बाइक आपको अलोय व ट्यूबलेस टायर के साथ दी जा रही है। 

Bajaj CT 110X का फाइनेंस प्लान

बजाज के डीलर ने कई फाइनेंस कंपनियों के साथ टाइअप कर रखा है। Bajaj CT 110X बाइक के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट के लिए आपको करीब 72,460 तक का लोन बाइक डीलर ही करा देते हैं। इस बाइक को खरीदने के लिए आपको केवल 8 हजार की डाउन पेमेंट देनी होती है। 

इसके बाद आपको लोन के अमाउंट पर ईएमआई बना दी जाती है। जिसमें आपको हर महीने 2,328 रुपये के करीब ईएमआई देनी होती है। इस हिसाब से आपको हर दिन करीब 77 रुपये देने पड़ते हैं। ये लोन आपको 3 साल के लिए मिलता है। जिस पर आपको करीब 9.7 फीसदी की दर से ब्याज देना पड़ता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *