नई दिल्ली: देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी जियो और भारतीय एयरटेल ने देश के चुनिंदा शहरों में 5G नेटवर्क की सेवा शुरू कर दी है. भारती एयरटेल ने देश के 8 शहरों में 5G नेटवर्क को लाइव कर दिया है. वही, जियो ने भी इस महीने की शुरुआत में 5जी सर्विस को पेश किया था. फिलहाल कंपनी जियो वेलकम ऑफर में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा दे रही है. जियो ने चार शहरों के साथ 5G नेटवर्क की सेवा लांच की थी जिसे अब बढ़ाकर 6 कर दिया गया है. यानी अब जियो के ग्राहकों को 6 शहरों में 5G नेटवर्क का लाभ मिलेगा। वही, कंपनी की ओर से बताया गया कि अगले साल मार्च तक देश के ज्यादातर हिस्सों में जियो की 5जी सर्विस मिलने लगेगी।
साल 2024 के अंत तक जियो 5जी की सर्विस देश के ज्यादातर हिस्सों में मिलने लग जाएगी। जियो ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी से 5जी सर्विस की शुरुआत की थी जिसके बाद अब चेन्नई और राजस्थान के नाथद्वारा में भी 5जी सर्विस लॉन्च कर दी गई है. अब ग्राहक 6 जगहों पर जियो की 5जी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. बात करें एयरटेल की तो भारतीय एयरटेल ने 8 शहरों में अपनी 5G सेवा शुरू की थी जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और वाराणसी शामिल हैं.
बता दें 5G सर्विस के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. यदि आपके मोबाइल फोन पर 4G रिचार्ज है और कंपनी की ओर से आपको इनवाइट मिला है तो आप 5जी सर्विस मुफ्त में यूज़ कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए आपके पास 5G हैंडसेट का होना जरूरी है. वहीं, कुछ ग्राहकों को ये दिक्कत आ रही है कि मोबाइल फोन 5G होने के बाद भी 5G सर्विस सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए मोबाइल फोन कंपनियों की ओर से आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीए अपडेट जारी किया जाएगा जिसके बाद आप 5g सर्विस का आनंद ले पाएंगे।
बता दें 5जी इंटरनेट सेवा में आपको 4G के मुकाबले 20 से 30 फ़ीसदी हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। वहीं, इससे कॉलिंग और कनेक्टिविटी भी अच्छी हो जाएगी।