यूहीं नहीं होता Oral कैंसर, ये लक्षण है इस गंबीर बीमारी के संकेत, जान लें फायदे की बात

नई दिल्ली: बदलते वक्त के साथ जिंदगी जीने के तरीके और काम करने का ढंग, सब कुछ बदल गया है. खान-पान से लेकर रहन-सहन सब कुछ चेंज हो गया है. टेक्नोलॉजी और नए प्रोडक्ट के बाजार में आने से जहां एक ओर व्यक्ति की जिंदगी सरल हो गई है तो वहीं, दूसरी ओर इससे कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो रही है. एक समय में कैंसर बेहद कम लोगों को हुआ करता था. आज हालात यह है कि हर जिले में करीब हजारों कैंसर के पेशेंट हैं. कैंसर एक घातक और जानलेवा बीमारी है. वैसे कैंसर कई प्रकार के होते है जिसमें ब्लड कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर, स्किन कैंसर, आदि. इन्हीं में से एक कैंसर का प्रकार ओरल कैंसर भी है.

आज इस लेख में हम आपको ओरल कैंसर के कुछ ऐसे लक्षण के बारे में बताने वाले है जिन्हें व्यक्ति पहले आम समझकर नजरअंदाज कर देता है और फिर बाद में उसे भुगतना पड़ता है. यदि आप समय रहते इन लक्षण को पहचान जाते है तो आप इस जानलेवा बीमारी से खुद को बचा सकते है.

मुंह में हल्के सफेद या लाल पैच

यदि आपके मुंह में हल्के लाल या सफेद पैच होने शुरू हो गए है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। ये ओरल कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते है. हालांकि वैसे इसके पीछे माउथ इन्फेक्शन भी हो सकता है लेकिन, सही जानकारी के लिए तुरंत डॉक्टर के पास है.

दातों का ढीला हो जाना

यदि आपके दांत टूटने लग जाते है या दातों में ढीलापन आ जाता है तो आप इसे इग्नोर करने के बजाय तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। यह भी ओरल कैंसर का लक्षण हो सकता है.

छाले होना

अक्सर आपने देखा होगा मुंह में छाले हो जाते है. छाले विटामिन सी की कमी की वजह से होते है. यदि इलाज के बावजूद भी आपके मुंह में छाले लंबे समय से ठीक नहीं हो रहे है तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें.

मुँह या कान में दर्द की समस्या

यदि आप मुंह या कान में दर्द की समस्या से लंबे समय से गुजर रहे है या आपके कान में इंफेक्शन होता है, तो आपको तुरंत कान, गले और नाक का चेकअप करवाना चाहिए। मुंह में दर्द होना कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

ध्यान दें यह जानकारी सामान्य सलाह है. यदि आपको सटीक जानकारी लेनी हो तो अपने डॉक्टर को संपर्क करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *