टी 20 वर्ल्ड कप की सभी खेलने वाली 12 टीमें तैयार हो चुकी हैं। टूर्नामेंट का असल रोमांच आपने शनिवार को देख ही लिया होगा। जब ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच था। ऑस्ट्रेलिया इस टी 20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा खिताब जीतने की भरपूर कोशिश में है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने हिंदी में एक डायलॉग बोलकर महफ़िल लूट डाली।
झुके गा नहीं ऑस्ट्रेलिया
आपको बता दें कि डेविड वार्नर पहले कुछ हिंदी गानों पर थिरकते नजर आये थे। अब उन्होंने हिंदी का ऐसा डायलॉग बोला है कि क्रिकेट फैंस खूब मजा ले रहें हैं। वार्नर ने आईसीसी की और से अपलोड किये एक वीडियो में बोला है “झुके गा नहीं ऑस्ट्रेलिया।” वार्नर जैसे ही इस डायलॉग को बोलते हैं। उनके पीछे से आवाज आती है – वेलडन। इसके बाद वार्नर कहते हैं “थोड़ा थोड़ा हिंदी…” वार्नर के इन डायलॉग क्रिकेट फैंस काफी इंजॉय कर रहें हैं।
धमाल मचाकर आये हैं वार्नर
आपको बता दें कि वार्नर पिछले वर्ष भी ऑस्ट्रेलिया के सबसे मजबूत खिलाड़ी के रूप में सामने आये थे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक राण वार्नर ने ही मैदान में बनाये थे। जो की ऑस्ट्रेलिया की जीत का आधार बने थे। वार्नर की उपस्थिति आज भी दर्शकों को रोमांचित करती है। आशा है इस बार भी वार्नर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लेंगे। प्रदर्शन के आधार पर हम यही कह सकते हैं कि गत वर्ष की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आज भी एक अच्छी तथा मजबूत टीम है।